मशीन के साथ छेड़छाड़ कर लाखों रूपये हड़पने के प्रकरण में मुख्य आरोपी गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि वर्ष 2020-2021 मे एसबीआई बैंक के एटीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से छल, कपट व षड़यंत्रपूर्वक रूपये निकालने के प्रकरण में आरोपी की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सत्येन्द्रपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री आनन्दसिंह वृत्ताधिकारी वृत बाडमेर के सुपरविजन मे श्री गंगाराम खावा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतत्व मे श्री पदमपुरी हैड कानि मय पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे भरसक प्रयत्न करते हुए आरोपी मुबारिक उर्फ मुबी पुत्र दीन मोहम्मद उर्फ दीनू जाति मेव मुसलमान निवासी लोहिन्गा कल्ला पुलिस थाना पून्हावा जिला नूंह हरियाणा को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई। घटना का विवरण :- दिनांक 03.22021 को प्रार्थी श्री सुरजीतकुमार मुख्य प्रबन्धक एसबीआई प्रतापजी की पोल बाड़मेर ने रिपोर्ट पेश की कि बाड़मेर शहर मे एसबीआई बैंक के एटीएम में से एक अज्ञात सक्रिय गिरोह जो षडयन्त्रपूर्वक बैंक से रूपये आहरण करता है। उक्त गिरोह द्वारा दिनांक 22.11.2020 से आज दिन तक एसबीआई के भिन्न भिन्न एटीएम से फर्जी तरीके से छल कपट व षड्यन्त्रपूर्वक करीबन 74 लाख 95 हजार रूपये निकाल लिये है। एटीएम की मशीन में छेड़छाड़ कर पावर फेलियर कर रूपये निकाल देना वगैरह पर पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मे प्रकरण दर्ज किया जाकर अन्वेषण शुरू किया गया। कार्यवाही पुलिस :- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार श्री गंगाराम खावा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया जाकर श्री पदमपुरी हैड कानि0 व अर्जुनसिंह कानि0 को मुलजिमानों का पता लगाने का टारगेट दिया गया जिनके द्वारा बाड़मेर शहर में स्थित सभी बैंकों के एटीएम मशीनों से हुए ट्रांजेक्सन की डिटेल प्राप्त की व हजारों बैंक खातों की डिटेल प्राप्त कर उन बैंक खातों में से करीब 19 बैंक खाता धारकों की लिस्ट बनायी। उक्त सभी बैंक खाता धारक जिला नूंह, पलवल हरियाणा, भरतपुर आदि स्थानों के होने से गिरधारीराम उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर उन संदिग्ध खाता धारकों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त गैंग का सरगना मुबारिक उर्फ मुबी पुत्र दीन मोहम्मद जाति मेव मुसलमान निवासी लोहिन्गा कल्ला पुलिस थाना पुन्हाना जिला नूह हैं, बैंक खातों, एटीएम डिटेल, मोबाईल नम्बरों के विश्लेषण से भी मुबारिक की संलिप्तता पायी गयी। जिस पर एएसआई श्री अमराराम मय कानि नखतसिंह, रूपसिंह, तगाराम को जिला नूंह हरियाणा भेजा जाकर संभावित स्थानों पर तलाश पतारसी करते हुए मुलजिम मुबारिक को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई मुलजिम से अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ जारी है। तरीका वारदात मुलजिम मुबारिक ने बताया कि वे अपने गांव के अनपढ़ व गरीब लोगों के बैंक खाता खुलवाकर उनमें अपने पास उपलब्ध मोबाईल नम्बर देते व उनका एटीएम प्राप्त कर उक्त खाता में रकम जमा कर दूसरे शहर में जाकर एटीएम से रकम विड्रो करते जब रकम विड्रो होती उस समय एटीएम मशीन का पावर कट कर देते जिससे ट्रांजेक्सन फेलियर का मैसेज आता व ये लोग उस बैंक खाता में अंकित मोबाईल नम्बर से सम्बन्धित बैंक को फोन कर बताते कि हमने एटीएम से रकम विड्रो की मगर रकम प्राप्त नहीं हुई व ट्रांजेक्सन फेलियर का मैसेज आया। जिस पर उक्त बैंक उक्त खाते में रिफण्ड जमा कर देती।