पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा स्थायी एवं गिरफ्तारी वारण्टों की अधिक से अधिक तामीली हेतु पन्ना जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया है । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सलेहा उनि महेन्द्र सिंह द्वारा माननीय न्यायालय के अलग-अलग 06 प्रकरणों के स्थाई वारण्टी जीतेन्द्र पिता रमेश दहायत उम्र 27 साल निवासी दतुन्हा थाना जसो जिला सतना की तलाश पतारसी हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं वारण्टी के संबंध में पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से जानकारी एकत्रित की गई । पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मथुरा तरफ रवाना होकर स्थाई वारण्टी को आज दिनांक 23.08.2023 को मथुरा से थाना सलेहा के 05 स्थाई वारण्टों व गुनौर के 01 स्थाई वारंट में गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पन्ना पेश किया गया है । स्थाई वारण्टी के संबंध में पन्ना जिले के अन्य थानो से मिली जानकारी के आधार पर वारण्टी के विरूद्ध थाना देवेन्द्रनगर में 07 स्थाई वारण्ट हैं । वारण्टी के विरूद्ध पन्ना जिले में कुल 13 स्थाई वारण्टी सहित सीमावर्ती जिला सतना के कई थानों में प्रकरण लंबित होने की जानकारी प्राप्त हुई है ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया, सतीश, सुजीत, पुष्पेन्द्र जाट पुलिस सायबर सेल टीम से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत एवं आर. राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा ।