सिमरिया थाना की शाहपुर चौकी में तालाब में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने तालाब से शव बाहर निकाला। आकाश आदिवासी पुत्र मुंडे आदिवासी उम्र 23 वर्ष निवासी शाहपुर के रूप में पहचान की गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि स्वजन नाराज होकर चौकी के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस के समझाने के बाद वह मान गए। 3 दिन पूर्व युवक रिश्तेदारी में जाने की बात का के घर के बाहर निकला था, जिसके बाद लापता हो गया था। परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।

तलाश किए जाने के बाद ही युवक का कोई पता नहीं

तलाश किए जाने के बाद ही युवक का कोई पता नहीं चला था। सोमवार की सुबह सुरेश आदिवासी जब समाज के लिए तालाब की ओर किया तो उसने तालाब में जो उतराता देखा जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला।

स्वजनों के आरोप को सुनने के बाद पुलिस ने उनके बयान दर्ज 

स्वजनों के आरोप को सुनने बाद के पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर लिए हैं। गांव के उस युवक को भी थाने में बैठाया गया है जिसके ऊपर आरोप लगा रहे थे। विवेचना के दौरान माना जा रहा है कि युवक की मौत तालाब में डूबने से हुई है। पुलिस ने पंचनामा कर शव पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरमौर भेज दिया था, जहां पीएम उपरांत शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है ।