8 चौके 13 छक्के, रणजी में ऋषभ पंत ने मचाया कोहराम, ठोक डाला इतिहास का सबसे तेज शतक।
इंडिया के स्टार विकेट कीपर बलेलबाज़ ऋषभ पंत किस दर्जे के बल्लेबाज हैं ये सब को पता है, ऋषभ पंत की गिनती उन चुनिंदा खिलाड़ियों मे की जाती है जो महज कुछ ही ओवरों के अंदर मैच के पूरे नतीजे को बदल देते हैं।
वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी अगर ऋषभ पंत एक सेशन बल्लेबाजी कर लें तो विरोधी खिलाड़ियों को पसीने आ जाते हैं। ऋषभ पंत वर्तमान समय में क्रिकेट के खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।
वनडे और टी 20 क्रिकेट में भले ही ऋषभ पंत को अभी उतनी प्रसिद्धि न मिल पाई हो लेकिन टेस्ट क्रिकेट में इन्होंने अपने नाम बहुत से रिकॉर्ड दर्ज करा लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ बहुटी ही निर्भीक होकर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और उन्होंने अपनी इसी निर्भीकता का परिचय दिया था साल 2016 के एक प्रथम श्रेणी मैच में। इस मैच में ऋषभ पंत ने गेंदबाजों की बेदम पिटाई की थी।
ऋषभ पंत ने झारखंड के खिलाफ जड़ा था रणजी का सबसे तेज शतक
ऋषभ पंत को आक्रमक बल्लेबाजी करना बहुत ही पसंद है और वो अपनी बल्लेबाजी के दौरान यह भेदभाव नहीं करते हैं कि, खेल का प्रारूप का कौनसा है। फिर चाहे वो टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी 20 हो ऋषभ पंत इन तीनों प्रारूपों में सिर्फ चौथे गियर में ही बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं।