रोहा नतुनचारिआली स्थित हिंदुस्तानी शिव मंदिर प्रांगण में आगामी सताईस अगस्त से दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ अखंड श्रीराम चरितमानस पाठ का आयोजन होगा। जिसमें श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आमंत्रित श्रीराम चरितमानस पाठ के गायक शिवम तिवारी और रामायण जागरण मंडली द्वारा भक्तों श्रीराम चरितमानस पाठ का रसपान करायेंगें।