*कुएं का दूषित पानी पीने से 30 लोग हुए बीमार* *अस्पताल में इलाज जारी*
छपारा- मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के एक गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया। कुएं का दूषित पानी पीने से 30 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पीड़ित मरीजों का उपचार जारी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंचकर इलाज कर रही है।
सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत खुर्सीपार गांव के लोग कुएं का दूषित पानी पीने से बीमार पड़ रहे हैं। करीब 30 लोग दूषित पानी पीने से बीमार हुए हैं। सभी डायरिया से पीड़ित लोगों का छपारा अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं बाकी लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव जाकर भी इलाज कर रही है।
अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर टीएस इनवाती ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य की टीम लगातार मरीजों का परीक्षण कर रही है, जिससे वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके। आपकों बता दें कि यहां पर कुएं के पास मौजूद जो गड्ढे हैं उनमें दूषित पानी भरा हुआ है। वह रिस कर कुएं में जा रहा है, जिसके चलते बीमारी फैल रही है।