IND vs IRE: रिंकू सिंह को जिस बात का 'डर' था, सिर्फ 21 गेंदों में हो गया सच।

भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच हिट हो गया है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आने वाले इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल के जरिये अपनी ख़ास पहचान बनाई है और इसी पहचान को अब वो टीम इंडिया की नीले रंग की जर्सी पहनकर इंटरनेशनल क्रिकेट में भी साकार कर रहे हैं.

आयरलैंड के ख़िलाफ टी20 सीरीज में रिंकू का सपना सच हो गया. सिर्फ़ सपना ही सच नहीं हुआ है बल्कि पहली बार बैटिंग करने के साथ ही रिंकू का वो डर भी सही साबित हो गया जो उन्होंने अपने डेब्यू से पहले जाहिर किया था.

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से पिछले आईपीएल सीजन में तहलका मचाने वाले रिंकू सिंह को हर कोई टीम इंडिया में जल्द से जल्द देखना चाहता था. आयरलैंड दौरे ने ये मौका दिया. सीरीज के पहले ही मैच में रिंकू का डेब्यू भी हो गया था, लेकिन बैटिंग का मौका नहीं मिला. दूसरे टी20 में बारी आई और रिंकू ने निराश नहीं किया.

रविवार 20 अगस्त को अपने जाने पहचाने अंदाज में रिंकू ने टीम इंडिया के लिए आख़िरी ओवरों में एक बेहतरीन पारी खेल कर आईपीएल वाली बल्लेबाजी की याद दिला दी. रिंकू ने सिर्फ़ 21 गेंदों में धुआंधार 38 रन बनाए जिसके दम पर टीम इंडिया 185 रन तक पहुंच पायी. आईपीएल में लगातार 5 छक्के जड़कर हिट हुए रिंकू ने मालाहाइड में भी 3 छक्के उड़ाए. रिंकू सिंह को सिर्फ़ 21 गेंद खेलने का मौक़ा मिला.