Morena News: उसैद घाट पर 12 फीट लंबी मादा मगरमच्छ का मिला शव, वन विभाग ने कहा- सहज लग रही मौत।

चंबल के उसैद घाट पर रविवार की सुबह एक मगरमच्छ का शव पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, जहां इस मगरमच्छ की जांच की।

जांच में सामने आया कि यह मादा मगरमच्छ है, जिसकी मृत्यु सहज बताई जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक चंबल के पिनाहट व उसैद घाट के बीच में एक मादा मगरमच्छ का शव पड़ा हुआ लोगों ने देखा। सूचना पाकर उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश की वन विभाग की टीम पहुंच गई। यह शव उसैद घाट मध्यप्रदेश की तरफ था, जिस पर मध्यप्रदेश की टीम ने आगे की कार्रवाई की।

25 से 30 साल बताई जा रही उम्र

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मगरमच्छ की मृत्यु की वजह फिलहाल स्वभाविक मानी जा रही है। इसकी उम्र भी 25 से 30 साल के बीच थी। शव यहां उल्टा पड़ा हुआ मिला था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अंत समय में मगर ने पलटी खाई और घाट पर आकर मौत हो गई। अब वन विभाग की टीम पीएम कराकर मामले की जांच कर रही है।