कोरोना वायरस का नया वेरिएंट बना सिरदर्द , WHO ने शुरू की इसकी पड़ताल
भारत समेत पूरी दुनिया के अलग अलग हिस्सों में कोरोना वायरस के अलग अलग वेरिएंट अभी भी घूम रहे हैं, जहां पुराने वेरिएंट कमजोर पड़ चुके हैं वहीं इस बात का खतरा नहीं टला है कि अगर वायरस ने कोई नई शक्ल ले ली यानी कोई ऐसा म्यूटेशन हो गया जो ज्यादा खतरनाक साबित हो जाए तो मुश्किल खड़ी हो सकती है.
17 अगस्त को कोरोना वायरस का नया वेरिएंट BA.2.86 मिला है. एक नए वेरिएंट BA.2.86 के मिलने के बाद ये चिंता बढ़ी है. हाल ही में नजर में आए इस वेरिएंट के अब तक 30 अलग अलग म्यूटेशन हो चुके हैं. आसान भाषा में कहें तो कोरो वायरस का ये प्रकार अब तक 30 से ज्यादा अलग अलग शक्लें बदल चुका है. इस वायरस के अमेरिका और यूरोप से 4 अलग अलग तरह के सीक्वेंस वाले मामले रिपोर्ट हो चुके हैं. हालांकि ये भी कोरोना के ओमिक्रान वेरिएंट का ही सब वेरिएंट है, लेकिन इस पर नज़र रखनी जरूरी है, क्योंकि ये अगर तेज़ी से म्यूटेट हो रहा है तो इस बात का खतरा बढ़ जाता है कि ये खतरनाक रूप ले लेगा.