मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ़्तार के चलते यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है, जिनमें से तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार घटना गोहपारू थाने के ग्राम सेमरा मोड शहडोल रीवा स्टेट हाइवे की है। बस की रफ़्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य करते हुए सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमे तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की शिकार हुई बस दादू एंड संस कंपनी की बताई जा रही है।