जबलपुर संस्कारधानी के बड़ौदा चौराहा निवासी भाई साहब राजेश पटेल के द्वारा अपने संपूर्ण जीवन काल में 108 अखंड रामायण मानस पाठ का संकल्प लिया गया है इस कड़ी में पनागर स्थित हनुमान मंदिर में भाई साहब राजेश पटेल के द्वारा 21वां अखंड रामायण मानस पाठ 19 घंटे में पूरा किया गया विदित है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अखंड रमन मानस पाठ को 23 घंटे में पूरे करने का है मगर भाई साहब राजेश पटेल की खासियत यह है कि जब यह अखंड रामायण मानस पाठ में एक बार बैठते हैं तो इस दौरान ना ही तो किसी शारीरिक क्रिया को करते हैं एवं ना ही किसी प्रकार से भोजन पानी ग्रहण करते हैं इसके पूर्व में विभिन्न स्थान पर जाकर राजेश पटेल ने अपने 20 पाठ पूरे किए हैं यह उनका 21वां पाठ है जो पनागर स्थित हनुमान मंदिर में उन्होंने 19 घंटे में से भी कम समय में पूरा किया है वहीं भाई साहब ने बताया कि बचपन से ही उनकी भगवान श्री राम एवं रामायण के प्रति अटूट एवं असीम आस्था है और इसी के चलते वह ईश्वर कृपा से श्री राम कृपा से लगातार अपने पाठकों को पूरा कर रहे हैं इसी कड़ी में श्रावण सोमवार के अवसर पर अगले शनिवार को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में वह अपना आगामी पाठ पूरा करेंगे