भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, "पड़ोसी देश में मंत्री के रूप में अलगाववादी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक की नियुक्ति इस बात की प्रतीक है कि पाकिस्तान आतंकवाद और आतंकवादियों को पनाह दे रहा है"।
चुघ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को शरण दी है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित जेकेएलएफ प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक को पाकिस्तान में अनवर उल हक के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री नियुक्त किया गया है।
चुघ ने कहा, "पाकिस्तान ने एक बार फिर सबूत दिया है कि पाकिस्तान आतंकवाद और आतंकवादियों को शरण देने का अड्डा है।"
उन्होंने यह भी कहा कि मुशाल मलिक भारत और उसकी सेना के खिलाफ मनगढ़ंत कहानियां फैलाने में शामिल हैं, जबकि उनके पति यासीन मलिक एक खूंखार आतंकवादी हैं और सुरक्षा बलों के जवानों, कश्मीरी हिंदुओं और नागरिकों की हत्या में शामिल थे, नई दिल्ली के तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
चुघ ने कहा, "शांति के लिए हानिकारक तत्वों पर लगाम लगाने के बजाय, पाकिस्तान बार-बार ऐसी कार्रवाइयों का सहारा ले रहा है जो भारत के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाते हैं।
चुग ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस व पीडीपी सहित गुपकर गैंग को घेरते हुए कहा कि उन्हें यासीन मलिक पर अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए, कांग्रेस की सरकार के समय यासीन मालिक के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था वही यासीन मालिक हज़ारों हिंदुओं और जम्मू कश्मीर के नागरिकों के हत्यारे हैं,और आजीवन कारावास जेल में काट रहे हैं।
उन्हें अपने दोहरे रवैए पर जवाब देना चाहिए