मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं)रोहा शाखा ने भी ७७वां स्वाधीनता दिवस गीत नृत्य के साथ धुमधाम से मनाया।

     समस्त देश भर की भांति मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं)रोहा शाखाअनुष्टित ७७वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में रोहा मारवाड़ी समाज के मातुराम शर्मा ने प्रात:आँठ बजे झंडारोहन करने के पस्चात रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में अनुष्टित देश भक्ती गीत नृत्य के कार्यक्रम रोहा मारवाड़ी समाज के युवक युवती और नन्हे मुन्नै बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य और गीतों की प्रस्तुति दे सभी के मंत्रमुग्ध कर दिया।

  ईस उपलक्ष में रोहा मारवाड़ी समाज के नरसिंह लाल अग्रवाला, परषोतम प्रसाद शर्मा,विष्णु खेतान,रोहा मायूंम शाखा के अध्यक्ष शिव शर्मा, सचिव आशिष सेठिया, कोषाध्यक्ष राजेश प्रजापत, कंभेनर राहुल पोद्दार, भारती प्रजापत सहित रोहा मारवाड़ी समाज के पुरुष महिला, युवक युवती और बच्चों ने हिस्सा लिया।