सशस्त्र सीमा बल के लालपूल स्थित 23 वाहिनी लालपूल ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम में सोमवार को वाहिनी मुख्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें वाहिनी मुख्यालय के सभी अधिनस्त अधिकारी, जवानों हिस्सा लिया । सभा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के महत्त्व के बारे में बताया तथा देशभक्ति, राष्ट्रवाद के बारे में जागरूकता फैलाने और 13 से 15 अगस्त को अपने घरों में झंडा फहराने तथा सभी के घरों में ध्वजारोहण के साथ सेल्फी लेने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया । श्री प्रवीण कुमार कार्यवाहक कमांडेंट ने राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को बताते हुए सभी को ध्वज का पूरा सम्मान करने को प्रोत्साहित किया साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योगदान करने को कहा ।