मोरान पब्लिक हाई स्कूल के छात्रों और अध्यापकों ने हाथ में माटि लेकर ली पंच प्राण की प्रतिज्ञा । मोरान पब्लिक हाई स्कूल में आज स्कूल की सीसीआरटी प्रशिक्षित शिक्षिका स्वपनाली गोगोई के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर माटी का गीत गाया गया और छात्रों को माटी का शपथ पाठ करवाया गया । इस अवसर पर सीसीआरटी दिल्ली से प्रशिक्षित शिक्षाका स्वपनाली गोगोई ने आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इसका शुभारंभ 12 मार्च 2022 से हुई थी । यह उत्सव हमें आजादी के 75 वर्ष पुरे होने की गौरवशाली इतिहास को याद दिलाता है । मिट्टी को नमन और बिरो का वंदन करने के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया और सभी से माटी मेरा देश अभियान से जुड़ने का सभी नागरिकों से आहवान किया । इस कार्यक्रम से उन बिरो को नमन करना है जो देश के लिए बलिदान दे चुके हैं ।