मोरान में छठवें वार्षिक लायन मुंगीलाल अग्रवाल स्मृति पुरस्कार प्रदान कार्यक्रम आज आयोजित किया जाएगा । स्मृतिरक्षा समिति के माणिक राजकुवंर, सत्य नारायण अग्रवाल, देवकीनंदन अग्रवाल, मयुर बरुवा, डा. प्रताप शर्मा तथा कुषल देवरी ने बताया कि लायन मुंगीलाल अग्रवाल स्मृति भवन में दिन के 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में डिब्रूगढ़ जिले के आयुक्त विक्रम कोइरी के अलावा कई विषिष्ट अतिथि उपस्थित होंगे । इस अवसर पर लायन मुंगीलाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही उनके स्मृति में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । इस अवसर मोरान कालेज के पुर्व अध्यक्ष तथा लोक संस्कृति के अनुषंधान कर्ता डा. अनील सैइकिया का विशेष सम्मान किया जाएगा । अग्रवाल परिवार के देबेक अग्रवाल तथा हिमालय अग्रवाल ने समारोह को सफल बनाने हेतु सभी के सहयोग और उपस्थिति की कामना की है ।