पन्ना।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पन्ना एस.डी ई.आर.एफ की टीम ने किया केन नदी में फंसी अनारकली का रेसक्यु*

*अनारकली के रेस्क्यू में करना पड़ा टीम को काफी चुनौतियों का सामना*

पन्ना एसडीआरएफ की टीम की कड़ी मेहनत रंग लाई जिसमें मंडला थाना अंतर्गत पन्ना टाइगर रिजर्व से निकली केन नदी में टाइगर रिजर्व की हथिनी जिसका नाम अनार कली है फस गई थी जिसे पन्ना की एस.डी.आर.एफ की टीम ने कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक पानी से निकाला पन्ना एस.डी.आर.एफ के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शालीवाहन पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना कलेक्टर द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि मडला थाना अंतर्गत पन्ना टाइगर रिजर्व में केन नदी में एक हथिनी फस गई है सूचना मिलते ही जिला सेनानी ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही एस.डी.आर.एफ की टीम के प्लाटून कमांडर सतपाल जैन के के साथ टीम लेकर रवाना हो गए जहां पर जाकर टीम ने देखा कि केन नदी में हथिनी अनारकली पानी में काफी गहराई में फस गई थी प्रथम दृष्टया देखने में प्रतीत हो रहा था कि हाथी के पैरों में फंसी जंजीरे नदी की किसी चट्टान में फस गई थी जिससे हथिनी आगे नहीं बढ़ पा रही थी और नदी में जलस्तर भी ज्यादा था ऐसे में टीम को रेस्क्यू करना एक बड़ी चुनौती के सामान था लेकिन हमारे जवानों ने सूझबूझ एवं साहस परिचय देते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन सफल कर दिया एस.डी.आर एफ की टीम के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एवं प्लाटून कमांडर की कुशल निर्देशन में पन्ना की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद तकरीबन 4 घंटे के अथक प्रयास से अनारकली को सुरक्षित निकालकर वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया यह रेस्क्यू ऑपरेशन पन्ना कलेक्टर की सतत निगरानी में किया गया जिसमें मौके पर पन्ना टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर के साथ टाइगर रिजर्व एवं वन विभाग का अमला मौके पर उपस्थित रहा इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में पन्ना एस.डी.आर.एफ टीम के जिला सेनानी शालीवाहन पांडे प्लाटून कमांडर सतपाल जैन,प्रेम लाल प्रजापति,कुलदीप बीलोह,ईश्वर चौहान,नरेंद्र पंचाल,प्रेम लाल मोरे,अरविंद बार्चे,दिनेश डाबर,अखंड प्रताप सिंह,पुष्पेन्द्र सिंह,जितेंद्र प्रजापति महत्वपूर्ण योगदान रहा।