नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 4 बजे लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देने वाले हैं। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी है।
पीएमओ ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "आज शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेंगे।"
पीएम द्वारा चर्चा में भाग लेने के सवाल पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि
हमें कोई उम्मीद नहीं है। उन्हें (पीएम मोदी) जो बोलना है बोलने दीजिए। हम इसका सामना करेंगे। आइए देखते हैं।
वहीं, बीते बुधवार को संसद में जमकर हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण के दौरान भी हंगामा देखा गया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सदन में अपना भाषण दिया।