नई दिल्ली, संसद में आज भी विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्षी सांसद मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान पर अड़े हैं। 
 
उधर, दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाया गया दिल्ली सेवा बिल लोकसभा से पारित हो गया है। लोकसभा में बिल पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर कड़ा हमला बोला। शाह ने कहा कि गठबंधन के चलते कांग्रेस इस बिल का विरोध कर रही है।
 
इस बीच आज राज्यसभा में भी बिल को पेश किया जा सकता है। यह बिल एक तरह से I.N.D.I.A गठबंधन के लिए अग्निपरीक्षा होगी। बता दें कि बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस का एनडीए का साथ देने के चलते बिल के आराम से पास होने की उम्मीद है।