मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम की दो नई प्रणालियां सक्रिय होने के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। जबलपुर, शहडोल, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन सहित 13 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 16 जिलों में आरेंज और 15 जिलों में यलो अलर्ट दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नरसिंहपुर में 137, पचमढ़ी में 68, सिवनी में 60, उमिरया में 48, सतना में 34, सागर में 29, रायसेन में 28, छिंदवाड़ा में 26, नर्मदापुरम में 25, जबलपुर में 17.4, शिवपुरी में 17, मलाजखंड में 16, खजुराहो में 15.4, मंडला में 15, रीवा में 11, भोपाल में 10.2, ग्वालियर में 9.4, बैतूल में आठ, दमोह में सात, नौगांव एवं गुना में चार, सीधी में तीन, खंडवा में दो, इंदौर में 0.3, उज्जैन में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।