उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून की बारिश दस्तक नहीं दे रही है। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में भी लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। दिल्ली से भी बारिश गायब है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आने वाले दिनों में बारिश देखने को मिल सकती है।
वहीं, आज (3 अगस्त) दिल्ली में हल्की बारिश देखी जा सकती है। इसके साथ ही 4 से 6 अगस्त तक दिल्ली में मध्यम श्रेणी की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
NCR के मौसम का हाल
इस हफ्ते नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश हो सकती है। नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बूंदाबांदी और 4-5 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है। गाजियाबाद में अधिकतम तापमान गिरकर 32 डिग्री और नोएडा में ये 35 डिग्री तक पहुंच सकता है।
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ में बारिश की संभावना जताई है। अनुमान है कि सप्ताह के अंत में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। लखनऊ के अलावा उत्तर प्रदेश की तराई बेल्ट में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी दानिश ने कहा कि लखनऊवासियों और तराई क्षेत्र के लोगों को हल्की बारिश का अनुभव हो सकता है।
वहीं दूसरी ओर, बांदा और आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटों में बुंदेलखण्ड क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल में बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने 3 अगस्त से 7 अगस्त तक प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर और ऊना जिला के लिए जारी की गई है। किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए लोगों को नदी नालों और भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।
बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता पहले से काफी बेहतर है। जिसके चलते बिहार के कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, पटना मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक कई जिलों में भारी या अधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं, आज 3 अगस्त (गुरुवार) को भी पूरे बिहार में मध्यम वर्षा और कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है। आज बिहार के किसी भी जिले में भारी वर्षा होने की संभावना नहीं है। हालांकि, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण पूर्व भाग के 16 जिलों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, इन 16 जिलों में हल्की या मध्यम वर्षा का भी पूर्वानुमान है। इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, भागरपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, लखीसराय, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर और अरवल जिले शामिल हैं।
उत्तराखंड में मौसम का हाल
उत्तराखंड में जून माह से मानसून की शुरुआत होने के बाद से ही प्रदेश में वर्षा का क्रम बना हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन यह क्रम और तेज हो सकता है। मौसम की स्थिति व पुर्वानुमान को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।
5 जिलों में भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तर भारत में मानसून सक्रिय है। हिमालयी क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण उत्तराखंड में भी भारी वर्षा के आसार बन रहे हैं। अगले दो दिन देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों का दौर जारी रहने के आसार हैं।