प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के पुणे शहर के दौरे पर हैं। यहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा। 

एयरपोर्ट पर सीएम शिंदे ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे पहुंच चुके हैं। यहां पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार समेत कई गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।

मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने पूजा की। इसके बाद वह आगे के कार्यक्रम के लिए निकलेंगे।