गुनौर : गुनौर विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सनी राजा के नेतृत्व में गुनौर एसडीएम कुशल सिंह ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 24 घंटे बिजली देने का वादा करने वाली मध्यप्रदेश सरकार में घरेलू फीडर में लगातार विद्युत कटोती हो रही है, जिससे आमजन परेशान है, ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह के ट्रांसफार्मा जले पड़े है, तत्काल नवीन ट्रांसफार्मा रखवाये जाने की व्यवस्था करवाई जाये, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के आमजन बीमारी से बच सके। विद्युत कनेक्शन का महिने का बिल मनमाने तरीके से भेजा जा रहा है जिससे आमजन बहुत परेशान है।
गौशालाओं के निर्माण होने के बावजूद भी मवेशी आवारा घूम रहे है और किसानों की फसल को नुकशान पंहुचाते है एवं आये दिन दुर्घटनायें होती है, शासन द्वारा मवेशियों के संरक्षण की आज दिनांक तक कोई व्यवस्था नही की जा रही है मवेशी आवारा घूम रहे है।,गुनौर नगर में वाईपास रोड होने के बावजूद भी बड़े वाहनों का आवागमन बाजार मार्ग से होता है, जिससे आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है एवं दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, जिसका तत्काल समाधान किया जाये तथा बड़े वाहनों को वाईपास रोड से निकलवाने की व्यवस्था करवाई जाये।
संकट मोचन हनुमान मंदिर, शकर भगवान मंदिर एवं पतरिया माता मंदिर इन तीनों स्थानों के बीचों-बीच शराब एवं मांस की दुकाने है, मातायें- बहिनें सुबह-शाम पूजा करने जाती है, रास्ते में शराबियों जमावड़ा लगा रहता है जिससे मातायें-बहिन भयभीत रहती है। शराब एवं मांस की दुकानों की अन्यत्र जगह व्यवस्था करवायी जाय इस दौरान
कांग्रेस ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष गुड्डू राजा, किसान कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कल्लू पटेल,
महिला कांग्रेस अध्यक्ष सूरी रेकवार,
खेल प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह परमार,रामशिरोमणि द्विवेदी,
रूपनारायण द्विवेदी,अनूप तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष यूथ कांग्रेस
कुं. राजा जी बुन्देला बरशोभा, मनोज पाण्डेय, प्रतिपाल पटेल,
भूपेंद्र सिंह घटारी लोकसभा महासचिव,
यशूराज बुन्देला,
भूपेंद्र, विनोद बिलोहा,
रावेन्द्र मिश्रा, श्रीकांत तिवारी, शंकर सिंह परमार, ब्रजकिशोर पटेल,अंकुल गुप्ता,भूरा राजपूत,उमेश दहायत,दिनेश प्रजापति, राजा बाबू, सोनू चौधरी, सचिन द्विवेदी, धीरेंद्र सिंह,(गुड्डू) हरेंद्र सिंह ,मटरू कोरी, सोनू लखेरा अकबर खान,शैलेन्द्र नामदेवजी सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे