Weather Updates: बारिश की मार से परेशान दक्षिण के राज्यों को राहत मिली तो बादलों का अटैक Bihar, Jharkhand, Rajasthan और West Bengal में शुरू हो गया. बीते दिन बिहार के कुछ जिलों में 16 सेंटीमीटर तो राजस्थान के सीकर में 17 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. इतनी बारिश लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को ठप करने के लिए काफी थी. मगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान इस बार और भी डराने वाला है. वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 48 घंटे में झारखंड और Odisha में आफत बरसेगी. मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Weather Updates: Jharkhand, Odisha में भारी बारिश का Orange Alert, 15 राज्यों में Yellow Alert | IMD
