नई दिल्ली। 2024 के महासमर (Lok Sabha Election 2024) के लिए जेपी नड्डा (JP Nadda) की नई टीम तैयार हो गई है। इस टीम में पसमांदा मुस्लिम और ईसाई नेताओं को भी तरजीह दी गई है।
उत्तर प्रदेश से हाल ही में विधान परिषद के सदस्य मनोनीत किए गए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर (Tariq Mansoor) को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। केरल से पिछले दिनों पार्टी में शामिल हुए अनिल एंटनी (Anil Antony) को सचिव बनाया गया है। तेलंगाना प्रदेश इकाई में अंदरूनी घमासान रोकने के लिए अध्यक्ष पद से हटाए गए संजय बंदी को महासचिव के पद पर जगह मिली है।
तारिक मंसूर को बनाया उपाध्यक्ष
अगले लोकसभा चुनाव तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रभार मिलने के बाद जेपी नड्डा ने शनिवार को अपनी टीम के पदाधिकारियों का एलान किया। तारिक मंसूर को उपाध्यक्ष बनाकर उन्होंने साफ कर दिया कि पसमांदा समाज के बीच पैठ बनाने के लिए पार्टी गंभीर है। उत्तर प्रदेश से ही आने वाले राधा मोहन अग्रवाल को महासचिव बनाकर पूर्वांचल से आने वाले पार्टी के दिग्गज नेता को जगह दी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सुरेंद्र सिंह नागर को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। नागर पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक प्रभावशाली गुर्जर नेता हैं। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
अब्दुल्ला कुट्टी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रखा बरकरार
केरल में जनाधार बढ़ाने की कोशिश में जुटी भाजपा ने अनिल एंटनी को राष्ट्रीय सचिव बनाकर कांग्रेस के पुराने ईसाई वोट बैंक को साधने की कोशिश की है। अनिल एंटनी कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे हैं और ईसाई समुदाय से आते हैं। केरल के दिग्गज नेता अब्दुल्ला कुट्टी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर बरकरार रखा गया है। कई बार सांसद व विधायक रहे अब्दुला कुट्टी की मुस्लिम समाज पर अच्छी पकड़ मानी जाती है।
संजय बंदी को बनाया महासचिव
संजय बंदी को महासचिव बनाकर जेपी नड्डा ने तेलंगाना में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं के गुस्से को थामने का काम किया है। तेलंगाना में पार्टी को खड़ा करने में संजय बंदी की अहम भूमिका होने के बावजूद दूसरे दलों से आने वाले नेताओं के साथ तालमेल की कमी को देखते हुए पिछले दिनों उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को यह जिम्मेदारी दी गई थी। आठ महासचिवों में संजय बंदी और राधा मोहन अग्रवाल दो ही नए चेहरे हैं।