नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हाल में एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक एक प्रोजेक्ट का परीक्षण कर रहे हैं। इस परीक्षण चरण के दौरान कंपनी ने अपने सीईओ को कार्ड देने से मना कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक टिम कुक ने गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के साथ मिलकर बनाए गए एप्पल क्रेडिट को नकार दिया था। आपको बता दें कि टिम कुक की विशाल संपत्ति और पब्लिक प्रोफाइल की वजह से उन्हें नकली लोगों का निशाना बना दिया है। इसका मतलब कि उनके नाम से कई ठग लोग ठगी करते हैं। इसी वजह से क्रेडिट ब्यूरो ने टिम कुक के अकाउंट को चिन्हित किया है।

क्रेडिट ब्यूरो के रेड फ्लैग की वजह से गोल्डमैन सैक्स के अंडरराइटिंग सिस्टम ने स्लीक मेटल कार्ड के लिए आवेदन कर दिया। हालांकि, एप्पल के मुख्य कार्यकारी के अनुसार गोल्डमैन सैक्स को एक अपवाद बनाना पड़ा। इसी वजह से कंपनी ने टिम कुक को कंपनी का क्रेडिट कार्ड देने से मना कर दिया।

एप्पल और गोल्डमैन सैक्स के बीच क्यों आ रहा है अंतर?

अक्टूबर 2019 में एप्पल और गोल्डमैन सैक्स ने कम ब्याज दरों पर एप्पल कार्ड का लॉन्च किया है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार कुछ क्रेडिट कार्ड पर वॉल स्ट्रीट बैंकिंग ने कई शुल्क हटा दिया है। उदाहरण के तौर पर कंपनी ने कई बिजनेसमैन के लिए इंटरचेंज शुल्क भी हटा दिया है। वहीं, कई रिपोर्ट का दावा है कि गोल्डमैन सैक्स वॉल स्ट्रीट टाइटन के साथ हुए डील से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। एप्पल कंपनी भी गोल्डमैन सैक्स के डील से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के गोल्डमैन सैक्स के साथ काम करने वाली फाइनेंशियल सर्विस एप्पल सर्विस की तुलना में ज्यादा राजस्व कमाने की कोशिश कर रहा है। पिछले साल डिवीजन ने अपने राजस्व में 20 फीसदी सर्विस दी थी जो एक दशक पहले 10 फीसदी था।