नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। आज शेयर बाजार में कई कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव जारी है। कंपनी के तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आइए,जानते हैं कि आज कौन-सी कंपनी के शेयर में बढ़त और गिरावट देखने को मिली है।
आरईसी लिमिटेड के शेयर
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में आरईसी लिमिटेड के शेयरों में 7 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने एक दिन पहले अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट में 21 फीसदी बढ़ गया है। अब कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,968.05 करोड़ रुपये हो गया है।
खबर लिखते वक्त आरईसी लिमिटेड के शेयर 13.75 अंक बढ़कर 187.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में कंपनी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 2,454.16 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आरईसी की कुल इनकम बढ़कर 11,091.77 करोड़ रुपये हो गई है। ये एक साल पहले की समान अवधि में 9,506.06 करोड़ रुपये थी। आरईसी बोर्ड ने 2023-24 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर पर 3 रुपये के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दे दी।
टेक महिंद्रा के शेयर
आईटी सर्विस कंपनी टेक महिंद्रा के शेयर आज के शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीते दिन कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 38 फीसदी गिरकर 692.5 करोड़ रुपये हो गया है। इसके बाद गुरुवार को एक्सचेंजों पर सुबह के कारोबार में टेक महिंद्रा के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
खबर लिखते वक्त टेक महिंद्रा के शेयर 22.00 अंक गिरकर 1,121.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में कंपनी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
महिंद्रा ग्रुप्स की कंपनी ने पिछले साल की इसी अप्रैल-जून अवधि में 1,131.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। वहीं, मार्च में यह 1,117.6 करोड़ रुपये था। कंपनी का राजस्व 13,718 करोड़ रुपये से घटकर 13,159 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की अवधि की तुलना में यह केवल 3.5 फीसदी ज्यादा था।