गाजियाबाद की हिंडन रिवर, इस बार बारिश में रौद्र रूप धारण करती जा रही है. अब तक ये नदी 400 के आस पास कारों को अपनी जद में ले चुकी है. जबकि कई घरों को डुबो दिया है. कई इलाके ऐसे हैं जो बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. साहिबाबाद, मोहननगर फर्रुखनगर जैसे इलाके पानी से तर बतर हो गए हैं. हालात ये हैं कि लोग रोज मर्रा की चीजों के लिए परेशान होना शुरु हो चुके हैं. कई घर हैं जो बाढ़ के पानी में 5-5 फीट तक डूब चुके हैं. वहीं कुछ घर ऐसे भी हैं जो बाढ़ में आधे या उससे ज्यादा तक डूबे हुए हैं