पन्ना।

बुंदेली बुंदेली कला को समृद्ध एवं अग्रसर करने के लिए कलाकारों ने निकाली कलाकार जोड़ो पदयात्रा।

छतरपुर से पन्ना पहुंची कलाकार जोड़ों पदयात्रा का जुगल किशोर मंदिर में हुआ समापन।

एंकर

बुंदेली कला को समृद्ध एवं अग्रसर करने के लिए बुंदेलखंड के कलाकारों द्वारा कलाकार जोड़ो पदयात्रा निकाली गई यह यात्रा छतरपुर से शुरू होकर 25 जुलाई को पन्ना पहुंची जहां जुगल किशोर मंदिर में इसका समापन किया गया।

बीओ

बता दें कि यात्रा का प्रमुख उद्देश्य बुंदेलखंड संस्कृति जो कि बुंदेलखंड तक ही सीमित है उस को आगे बढ़ाना कलाकारों को संरक्षित और संगठित करना इसके साथ ही बुंदेली सिनेमा को स्थापित करने के लिए बुंदेली फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना करना जिला स्तर पर कलाकारों को अभ्यास करने के लिए शासकीय भवन उपलब्ध कराना आकाशवाणी छतरपुर व एफएम रेडियो पन्ना प्रशासन की उदासीनता के चलते उन्हें कामना मिलना इसके इसके साथ ही कलाकार जोड़ों पदयात्रा में शामिल कलाकारों ने सरकार से पेंशन की भी मांग की