राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वर्षा और बाढ़ के चलते मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप ज्यादा हो सकता है। क्योंकि घरों से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर मच्छरों के प्रजनन के मामले दोगुने हो गए हैं
इसे देखते हुए निगम ने कार्रवाई तो बढ़ा दी है। साथ ही लोगों से अपने घर में साफ-सफाई रखने के लिए जागरुकता अभियान भी तेज कर दिया है।
कार्रवाई बढ़ने से चालान की संख्या भी बीते वर्षों के मुकाबले दोगुनी हो गई है। दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार बीते एक सप्ताह में डेंगू के 24 तो मलेरिया के सात नए मरीज आए हैं
कुल मरीजों का आंकड़ा हो गया 187
राहत की बात है बीते एक सप्ताह में चिकनगुनिया का कोई भी नया मरीज दर्ज नहीं हुआ है। डेंगू के 24 नए मरीजों के साथ राजधानी में कुल मरीजों का आंकड़ा 187 हो गया है तो वहीं, मलेरिया का 61 और चिकनगुनिया का 14 हो गया है।
वहीं, चिंताजनक स्थिति यह है कि लुटियंस दिल्ली जिसमें जी-20 शिखर सम्मेलन संबंधित प्रतिनिधि ठहरेंगे वहां पर बीते वर्षों की तुलना में काफी ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं।