भारतीय राजनीति भी भारत की संस्कृतियों की तरह अलग अलग है, अंग्रेजी में कहें तो डायवर्स, ये बात हम इसलिए कह रहे हैं कि जिन माफियाओं, अपराधियों और हिस्ट्रीसीटर्स की खिलाफत को बीजेपी ने अपनी राजनीति को शुद्ध और जन हितेशी बताया अब उन्हीं में से एक कुख्यात माफिया, सजायाफ्ता मुजरिम और न जाने कितने केसों में मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी का बेटा अब बीजेपी के नेत्रत्व वाले गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी कि एनडीए का हिस्सा बन चुका है. दरअसल मुख्तार अंसारी का बेटा यूपी की मऊ सदर सीट से विधायक है
UP News: Mafia Mukhtar Ansari का बेटा Abbas Ansari NDA में शामिल #upnews #mukhtaransari #hindinews
