पन्ना।
कर्नाटक में जैन मुनि की नृसंग हत्या का अजयगढ़ जैन समान ने किया विरोध।
नयाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग।
एंकर
पिछले दिनों कर्नाटक में जैन समाज के मुनि की नृसंग हत्या किए जाने के विरोध में आज अजयगढ के जैन समाज ने विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।
बीओ
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि इस नृसंग कार्य करने वाले अपराधियो की जल्द से जल्द धरपकड़ करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही गई।साथ ही मुनियों के विहार के समय सुरक्षा व्यवस्था,जैन समाज के मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था की बात भी ज्ञापन में कही गई। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरिया जैन संस्कृति एवं संवर्धन बोर्ड का तत्काल गठन करते हुए उसमें सक्रिय व ऊर्जावान व्यक्तियों की नियुक्ति की जाने, भारतीय संविधान में साधू संतो के लिये अलग से कानूनी प्रावधान बनाये जाने व भारतवर्ष में विभिन्न तीर्थ स्थानो एवं मंदिरों में होने वाले अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाने की भी मांग की वही इस संबंध में और क्या कहा ये आप भी सुने।