नई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V मोटरसाइकिल फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक से लैस है। ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक की सुविधा भी है। नई लॉन्च की कई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V मोटरसाइकिल 200cc 4-वाल्व सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है।नई लॉन्च की गई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V मोटरसाइकिल तीन कलर ऑप्शन में आती है।

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक टू -व्हीलर वाहन निर्माता कंपनियां मौजूद है। लेकिन कुछ तो ऐसी है जो आज से ही नहीं कई साल से लोगों के दिलों पर राज करते आ रही है। आपको बता दें, हीरो मोटोकॉर्प ने 200cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी मजबूती को बढ़ाने के लिए हाल के दिनों में  हीरो एक्सट्रीम 200S 4V लॉन्च किया है। इस नई मोटरसाइकिल में आपको पहले के मुकाबले कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेगें। चलिए आपको इस बाइक के बारे में जो खास बातें बताते हैं जो इसे दमदार बनाती है।

कीमत

हाल के दिनो में नई लॉन्च की गई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V मोटरसाइकिल सिर्फ एक वेरिएंट में आती है। मोटरसाइकिल के सिगल वेरिएंट की कीमत 1.41 लाख रुपये है। वहीं लॉन्च के साथ  हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी हीरो एक्सट्रीम 200एस मोटरसाइकिल से 6,000 रुपये अधिक महंगी भी हो गई है।

डिजाइन

चलिए अब मोटरसाइकिल के डिजाइन की बात करते हैं कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन को काफी दमदार बनाया है। इसमें हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी और हीरो एक्सट्रीम 200एस मोटरसाइकिलों में अंतर करना मुश्किल हो गया है। इन दोनों की अपनी -अपनी खासियत है। लेकिन हीरो Xtreme 200S 4V बाइक को पहचाने का सबसे आसान और बढ़िया तरीका टायर हगर की तलाश करना है। क्योंकि ये वाला फीचर  Xtreme 200S में नहीं है। इस बाइक की एक और विशेषता है कि नई Xtreme 200S 4V मोटरसाइकिल में स्पोर्टियर स्प्लिट हैंडलबार सेटअप है।

कलर

नई लॉन्च की गई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V मोटरसाइकिल तीन कलर ऑप्शन  - मून येलो, पैंथर ब्लैक मेटालिक और स्टील्थ एडिशन में आती है। यानी आपके पास कई ऑप्शन उपलब्ध है।

इंजन

नई लॉन्च की कई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V मोटरसाइकिल 200cc, 4-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है। इसे आप 4-वाल्व सेट-अप की बदौलत, यह इंजन अब 8,000rpm पर 18.8bhp और 6,500rpm पर 17.35Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। नई हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम 200एस की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा पावर और 5 फीसदी ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। नई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V मोटरसाइकिल में 5-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल करती है।

हार्डवेयर

नई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V मोटरसाइकिल फ्रंट में  टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक से लैस है। ब्रेकिंग के लिए इसमें  फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक की सुविधा भी है। मोटरसाइकिल में केवल सिंगल-चैनल ABS मिलता है।