*राहुल देव सिंह ने दूसरी बार किया रक्तदान, बिना पिता की बेटी को दिया नया जीवनदान*

*समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित कर मांगी गई थी खून के लिए मदद*

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के ग्राम इटवा कला निवासी राहुल देव सिंह धंधेरे उर्फ राणा राजा द्वारा विगत दिवस दूसरी बार स्वेच्छा से रक्तदान कर पुनीत कार्य किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना शहर के गुलायची मोहल्ला धर्म सागर रोड पार्क के पास निवासरत 29 वर्षीय युवती कुमारी चंदा खरे पिता रामेश्वर खरे को एबी पॉजिटिव खून की अत्यंत जरूरत थी। घर परिवार में कोई भी सदस्य रक्तदान करने के लिए सक्षम नहीं था। जिसके बाद सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर प्रसाद खरे निवासी रानी बाग रोड पन्ना एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा दूरभाष के माध्यम से जानकारी समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दी गई। जिन्होंने बिना कोई विलंब किए सोशल मीडिया पर रक्तदान का संदेश प्रसारित किया गया। पन्ना जिले के इटवा कला निवासी राहुल देव सिंह धंधेरे उर्फ राणा राजा को जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई, उन्होंने बिना कोई विलंब किए जिला अस्पताल पन्ना में पहुंचकर पीड़ित बेटी को स्वेच्छा से दूसरी बार रक्तदान किया है। रक्तदान दाता राहुल देव सिंह उर्फ राणा राजा ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की बीमारी एवं परेशानी नहीं आती है । जो व्यक्ति वर्ष में दो से तीन बार रक्तदान करता है वह कभी भी हृदय घात संबंधी बीमारी से पीड़ित नहीं हो सकता है। रक्तदाता राणा राजा ने कहा कि रक्तदान हमेशा उसी परिवार को करना चाहिए जिनके परिवार में कोई भी सक्षम व्यक्ति रक्तदान करने के लिए ना हो, ऐसे व्यक्ति को रक्तदान करने से ही लाभ होता है। रक्तदान के इस पुनीत कार्य में समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी सेवानिवृत्त वरिष्ठ लिपिक हनुमान खरे, सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर प्रसाद खरे , अभिषेक श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा।