पन्ना।
दिव्यांग से साल भर करवाया काम पैसे मांगने पर दी जा रही धमकी।
शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही पीड़ित ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
एंकर
कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज एक दिव्यांग ने अपने खून पसीने की कमाई वापस दिलवाए जाने के लिए कलेक्टर को एक लिखित शिकायत ही आवेदन पत्र सौंप मदद की गुहार लगाई है और अपनी मेहनत की कमाई वापस दिलवाए जाने की मांग की है।
बीओ
पीड़ित दिव्यांग धनीराम उम्र 30 वर्ष निवासी ककरहटी जिसने नारंगी बाग में स्थित मुकेश कुशवाहा के यहां खेत में करीब 1 साल काम किया जिसका कुल 50 हजार रुपये मजदूरी मिलना बाकी है कई बार पैसे मांगने पर मुकेश के द्वारा उसके पैसे नहीं दिए गए और गाली गलौज की जाती है जिसके चलते पीड़ित को खाने-पीने के लाले पड़े हुए हैं पूर्व में भी पीड़ित ने कलेक्ट्रेट में आवेदन सौंपा लेकिन अब तक कोई कार्यवाही ना होने की वजह से आज फिर 18 जुलाई को कलेक्टर को आवेदन सौंपकर मदद की गुहार लगाई हैं।