येरुशलम, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फोन पर बातचीत की और उन्हें वाशिंगटन आने का निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच महीनों बाद पहली बार बातचीत हुई।

इजरायली पीएम को वाशिंगटन आने का मिला आमंत्रण

पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने लंबे समय तक और गर्मजोशी भरी बातचीत की। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम नेतन्याहू को अमेरिका आने का निमंत्रण दिया।

जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान ईरान के बीच संबंधों को मजबूत करने और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायलियों और फिलिस्तीनियों के बीच हिंसा को कम करने के आवश्यक कदमों पर चर्चा की।

दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा

इसके साथ ही मध्य पूर्व में इजरायल के एकीकरण को जारी रखने के बारे में भी चर्चा की गई। ये प्रक्रिया 2020 में अमेरिका की मध्यस्थता वाले अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर के साथ शुरू हुई थी, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मोरक्को ने इजरायल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने पर सहमति व्यक्त की थी।

वहीं, बाइडन प्रशासन ने इजरायल की न्यायिक प्रणाली में आमूल-चूल परिवर्तन करने और सुप्रीम कोर्ट की शक्ति को कमजोर करने, वेस्ट बैंक में इजरायली निवासियों के लिए अधिक घरों को मंजूरी देने और सरकारी परमिट के बिना बनाए गए इजरायली चौकियों को अधिकृत करने की इजरायली सरकार की विवादास्पद योजना पर निराशा व्यक्त की।

बाइडन ने नेतन्याहू सरकार पर साधा था निशाना

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में नेतन्याहू ने दक्षिणपंथी नेता के रूप में सत्ता में वापसी की। इससे पहले, मार्च में बाइडन ने नेतन्याहू की गठबंधन सरकार को चरमपंथी बताया था और कहा कि वह निकट भविष्य में वाशिंगटन में उनका स्वागत नहीं करेंगे।

इधर, इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग अमेरिका का यात्रा पर हैं। उनका राष्ट्रपति बाइडन से मिलने और कांग्रेस को संबोधित करने का कार्यक्रम है।