Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश के सागर में Highway पर बेकाबू दौड़ते एक ट्रक ने 6 युवकों की जान ले ली. हादसा Sagar के सानोधा थाना इलाके के बमोरी डूंडर गांव के पास हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को तेज रफ्तार ट्रक और एक SUV कार में जोरदार टक्कर हो गई. कार में 7 युवक सवार थे. जिनमें से 4 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 2 युवकों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में कार सवार 7 में से एक युवक की हालत फिलहाल गंभीर है. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई
Madhya Pradesh Accident: Sagar में Car को कुचलने के बाद घसीटता रहा Truck, 6 की मौत | Video | MP News
![](https://i.ytimg.com/vi/sC6_NGN2kk4/hqdefault.jpg)