पन्ना।
मंदिर जमीन विवाद में प्रशासन की विज्ञप्ति के विरोध में बजरंग दल की प्रेस वार्ता
कलेक्टर और एसडीएम के दावे को बताया निराधार
पन्ना जिले के गुनौर तहसील अंतर्गत ग्राम सुहगी में स्थित जानकी रमण मंदिर के दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर 17 एकड़ जमीन पुजारी के नाम करने के मामले पर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जब 17 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुतला दहन का ऐलान किया गया तो प्रशासन सकते में आ गया, 15 जुलाई को जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बजरंग दल का आंदोलन और आरोप निराधार है वह जमीन और मंदिर निजी है, इस विज्ञप्ति से बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और 16 जुलाई 2023 को प्रेस वार्ता आयोजित कर मंदिर से संबंधित सभी दस्तावेज दिखाए जिसमें मंदिर व 17 एकड़ जमीन शासकीय दर्ज है, इससे पहले मंदिर की करोड़ों की संपत्ति हड़पी जा चुकी है, अब जमीन बची थी वह भी हड़पी जा रही है, इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता के दौरान और क्या कहा आप भी सुनें।