गुनौर एसडीएम कुशल सिंह ने आज कृषि उपज मण्डी गुनौर में स्थित डबल लाक खाद वितरण केंद्र गुनौर का निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए साथ ही वितरण केंद्र के प्रभारी को किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराने के लिए हिदायत दी गई एसडीएम ने कहा खेती का काम इन दिनों जोरों पर है जिसको लेकर किसान खाद के अंदर पहुंच रहे हैं किसानों को समस्या ना हो इसको लेकर के निरीक्षण किया
निरीक्षण के बाद एसडीएम ने बताया की मौके पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया, DAP, APS, खाद पाया गया,
किसानों की मौके पर कोई शिकायत नहीं पाई गई
लेकिन जवाहर सहकारी समिति विपणन समिति मर्या देवेंद्र नगर द्वारा गुनौर में संचालित खाद केंद्र मौके पर बंद पाया गया