पन्ना टाइगर रिजर्व की सबसे उम्रदराज हथिनी वत्सला की होगो कार्बन डेटिंग।

2. उम्र का पता लगाने मिली कार्बन डेटिंग की अनुमति।

3.गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने की जाएगी कार्बन डेटिंग।

एंकर :- पन्ना टाइगर रिजर्व की सबसे बुजुर्ग हथिनी वत्सला की आयु पता लगाने उसके अंग की कार्बन डेटिंग कराने की वन विभाग ने टाइगर रिजर्व प्रबंधन को अनुमति दे दी है प्रबंधन हथिनी के दाढ़ का सैंपल हैदराबाद लैब भेजे जाने की तैयारी में है पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन का दावा है कि वत्सला देश की पहली ऐसी जीवित वन्य प्राणी है जिसकी कार्बन डेटिंग से उम्र पता लगाई जाएगी।

बीओ :-1 बतादें कि फील्ड डायरेक्टर बृजेंद्र झा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्यता वन्य प्राणियों की उम्र पता लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है वत्सला को स्पेशल केस मानकर कार्बन डेटिंग कराई जा रही है क्योंकि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज सबसे अधिक उम्र का जीवित हाथी लिनवांग ताइवान 86 वर्ष का था जिसकी मौत 26 फरवरी 2008 को हो चुकी है इस लिहाज से वत्सला को दुनिया की सबसे अधिक उम्र की जीवित हथिनी के रूप में देखा जा रहा है।

बाईट :- 1 बृजेन्द्र झा (फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व)