नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। 28% GST on online gaming, casinos: ऑनलाइन गेमिंग स्टॉक्स जैसे नजारा टेक्नोलॉजीज और डेल्टा कॉर्प के शेयरों में बुधवार को सत्र में जोरदार गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट की वजह 50वीं जीएसटी काउंसिल की ओर से ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने को माना जा रहा है।

Delta Corp में लगा लोअर सर्किट

आज के कारोबारी सत्र में ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनो चलाने वाली कंपनी डेल्टा कॉर्प के शेयर की शुरुआत 10 प्रतिशत के लोअर सर्किट से हुई और शेयर 222.05 रुपये पर खुला। इसके बाद शेयर को संभलने का मौका नहीं मिला और गिरावट बढ़ती चली गई और डेल्टा कॉर्प ने 175.65 का न्यूनतम स्तर छुआ। दोपहर 12:45 मिनट तक डेल्टा का शेयर 21.24 प्रतिशत गिरकर 194.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है।