पन्ना।
आदिवासी कांग्रेस ने फूंका सीएम का पुतला जलकर हुई झूमाझटकी
आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार से आक्रोश
मध्य प्रदेश के सीधी में भाजपा नेता के द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले और उसके बाद इंदौर में हुई घटना एवं मध्य प्रदेश में लगातार आदिवासियों पर घट रही घटनाओं के विरोध में आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष देबू गौड़ के नेतृत्व में पन्ना नगर के गांधी चौक में धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया, इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई जिसमें पुतले के चिथड़े उड़ गए, आदिवासी कांग्रेश के जिला अध्यक्ष देबू गौंड़ ने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में शराब को बढ़ावा दे रहे हैं, और आदिवासियों से कहते हैं कि शराब बनाओ और पियो, सी पेशाब कांड मामले में अभद्र ट्वीट कर दोबारा बवाल मचाने वाली पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले के बारे में कहा कि जबसे वह पद में नहीं हैं तब से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है इसलिए उनके बारे में कुछ भी कहना सही नहीं है, ।