पन्ना।

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन।

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा आयुष विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की वर्षो से लंबित मांगों का त्वरित निराकरण करने की मांग।

एंकर

कलेक्ट्रेट कार्यालय मे 10 जुलाई को स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपनी वर्षों से लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र सौंपा।

बीओ

हम आपको बतादें कि दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि प्रदेश में वर्षों से कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को वर्ष 2018 शासन की नीति अनुसार संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के मूल वेतन की 90% का वेतन भुगतान किया जाए अथवा नियमित किया जाए इसका लाभ अन्य विभागों में दिया जा रहा है शासन के शीघ्र इस संबंध में मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार आदेश जारी किया जाए इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा आयुक्त विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों का त्वरित निराकरण करने की भी मांग की।