पन्ना के जरुआपुर स्थित कुसुम महदेले के फ़ार्म हाउस मैं विशाल अजगर का रेस्क्यू
बदक को निगल गया था अजगर सूचना के बाद पहुँचा रेस्क्यू अमला
पन्ना वन्यजीवों के लिए मशहूर है वन्य जीव के साथ कई प्रजाति के साँप भी पाये जाते हैं बरसात के समय मैं जंगलों से क़रीब रियायसी इलाक़ों मैं ज़हरीले और कई प्रजातियों के साँप दिखाये जाने की खबरें सामने आती रहती है आज विशालकाय अजगर दिखने से अफ़रा तफ़री का माहौल हो गया
जरुआपुर मैं स्थित पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले के फ़ार्म हाउस मैं एक विशाल अजगर दिखा जो की निर्माणाधीन स्विमिंगपूल मैं था जिसमें बदकें रहती थीं लोग बताते हैं की अचानक बदकें कुछ दिनों से कम हो रही थी आज एक बदक को अजगर निगले हुआ था और इसे देखने के लिए गाँव के लोग भी पहुँच गये
जिसके बाद फारेस्ट टीम को सूचित किया गया जो मौक़े पर पहुँची और विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया वनविभाग की टीम ने बताया की यह साँप ज़हरीला नहीं होता जकड़ मज़बूत होती है बदक को जकड़कर मार डाला इसे अब रियायसी इलाक़े से दूर जंगल मैं छोड़ दिया जायेगा ।