बागेश्वर धाम सरकार पहुंचे कुलदीप यादव, वेस्टइंडीज दौरे से पहले लिया आशीर्वाद

युवा स्पिन स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव गुरुवार को धर्मगुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लेने पहुंचे उनके दरबार में पहुंचे. यहां कुलदीप ने पीले रंग का गमछा गले में पहना था.भारतीय टीम के युवा चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव अगले कुछ दिनों में वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत करेंगे. कुलदीप फिलहाल टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्हें इस दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम में जगह मिली है. इस दौरे से पहले कुलदीप आध्यात्मिक तौर पर पॉजिटिव ऊर्जा का संचार करने के मकसद से धर्म गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लेने उनके दरबार में पहुंचे. गुरुवार को कुलदीप की आशीर्वाद लेती तस्वीरें बागेश्वर धाम सरकार के अधिकारिक टि्वटर हैंडल से जारी की गई हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं

कुलदीप यादव आईपीएल 2023 के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं. अब उन्हें सीमित ओवरों की सीरीज में मौका मिला है. वनडे सीरीज की शुरुआत 2 टेस्ट की सीरीज के बाद होगी, जो 27 जुलाई से बारबाडोस में शुरू होगी. इससे पहले कुलदीप अभी भारत में ही हैं. विंडीज दौरे की शुरुआत से पहले उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लिया. इन दिनों बागेश्वर धाम सरकार के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मोत्सव का समारोह चल रहा है और कुलदीप यादव इसी समारोह में शामिल हुए.

28 वर्षीय यह चाइनामैन गेंदबाज गले में पीला गमछा डालकर बाबा के चरणों में बैठकर हाथ जोड़े दिख रहा है. कुलदीप क्रिकेट के मैदान से बार अकसर आध्यात्मिक गतिविधियों में भी दिखाई देते हैं. कुछ दिनों पहले वह वृंदावन भी गए थे.