पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा अवैध शराब विक्रय/परिवहन करने वाले के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान अति.पु.अ. महोदय पन्ना के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय गुनौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सलेहा उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया के कुशल नेतत्व में थाना से अवैध शराब विक्रय करने वालों के अलग अलग ठिकानों पर छापामारी की गई जो एक आरोपी से अवैध प्लेन शराब 40 क्वार्टर 7.20 लीटर कीमती 3200/- रूपये , दूसरे आरोपी के कब्जे से अवैध शराब 42 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन शराब 7.560 लीटर कीमती 3360/- रूपये , तीसरे आरोपी से अवैध 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600/- रूपये की , चौथे आरोपी से 35 क्वाटर अंग्रेजी गोवा व्हीस्की 6.300 लीटर कीमती 3500/- रूपये की पांचवे आरोपी से 25 क्वार्ट प्लेन देशी मदिरा 4.5 लीटर कीमती 2000 रु. छठवे आरोपी से 52 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा 9.360 लीटर कीमती 5200 रु. सातवें आरोपी से कब्जे से 53 क्वार्ट देशी प्लेन मदिरा 9.540 ली. कीमती 4660 रु. कुल शराब 49.46 लीटर कीमती 22520 रूपये प्रथक प्रथक जप्त की गई एवं विधिवत कार्यवाही कर आरोपीगणों के विरूद्ध प्रथक प्रथक थाना में अप.क्र. 180/23,181/23,182/23,183/23,184/23,185/23,186/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध किये गये ।
आरोपीगणों से जप्त कुल अवैध शराब - कुल शराब 49.46 लीटर कीमती 22520 रूपये की
सराहनीय योगदानः- उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया थाना प्रभारी सलेहा , उनि रामफल शर्मा , सउनि रावेन्द्र सिंह मराबी , प्रआऱ 115 रावेन्द्र पाण्डेय प्रआर 145 बुद्धसिंह यादव, प्रआऱ 61 रामनरेश तिवारी, आर. 645 द्वारका प्रसाद,आर. 152 अमित बागरी , आर. 694 अंकित त्रिपाठी, आर. 606 राकेश सिहं ,आर. 689 सुजीत सिंह आर. 397 सतीष श्रीवास आर. 776 विश्वास शुक्ला म.आर. 733 नीतू द्विबेदी का सराहनीय योगदान रहा ।