पन्ना।

मजदूरों ने की पन्ना कलेक्टर से लिखित शिकायत की वनरक्षक द्वारा नहीं दिए जा रहे हैं मजदूरी के पैसे

मामला विक्रमपुर बीट उत्तर बन मंडल का जहां आधा दर्जन मजदूरों ने मीडिया के समक्ष कहा

मजदूरों ने कहा कि खाखरी बधान चेक डैम एवं गड्ढे कंट्रोल में किया मजदूरी का कार्य

हम आपको बता दें कि आज दिनांक को तकरीबन आधा दर्जन मजदूरों ने पन्ना कलेक्टर को लिखित शिकायत की है कि विक्रमपुर पदस्थ बीट गार्ड अरुण ज्योति भोर्मिक उत्तर बन मंडल के कक्ष क्रमांक 366 में मजदूरी का कार्य करते थे रहे मजदूरों ने बताया कि तपती दोपहर में में कार्य किया गया जिसमें खाखरी बधान चेक डैम एवं गड्ढे कंट्रोल मे कार्य किया है जिसका आज दिनांक तक पूरा भुगतान नहीं हुआ है मजदूरों ने बताया कुछ कार्य ठेके पर भी किया है जिसका भी भुगतान नहीं किया गया है 

शिकायतकर्ता लक्ष्मण सरदार ने बताया कि कि मेरे लगभग ₹80000 का भुगतान होना है जो अभी बाकी है वनरक्षक से भुगतान के लिए कहा जा रहा है तो उनके द्वारा महीनों दर महीनों लटकाया जा रहा है और भुगतान किया नहीं जा रहा मैं बहुत परेशान हूं एवं कुछ समय के लिए मैंने ट्रैक्टर से भी कार्य करवाया था उसका भी भुगतान नहीं हुआ है क्योंकि मुझे अन्य मजदूरों को भी भुगतान देना है उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से निवेदन है कि मुझे भुगतान कराया जाए

एवं लीलाबाई ने बताया कि मैंने एवं मेरे पति एवं मेरे पुत्र ने तकरीबन 4 से 5 दिन चेक डैम बधान का मजदूरी का कार्य तपती दोपहर में किया है जिसका भुगतान केवल ₹1000 मिला है लेकिन चार से पाच हजार रुपए बाकी है जो वनरक्षक नहीं दे रहे हैं