"हत्याकांड के तह में जाना जरुरी अभी भी कुछेक प्रश्न है जिनका जवाब जानना जरुरी है पुलिस प्रशासन ड्रग्स और जुआ पर लगाम लगाए " कैलाश काबरा | आज दरंग ज़िले के खारुपेटिया में हर्षित जैन हत्याकांड का हकीकत जानने के लिए मारवाड़ी सम्मलेन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा के नेतृत्व में प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश चांडक , महामंत्री बिनोद लोहिया सहित एक प्रतिनिधि दल खारूपेटिया पंहुचा और सबसे पहले मृतक हर्षित जैन और हत्यारोपी नमन जैन के घर पंहुचा और शोककुल परिवार से पुरे घटनाक्रम का वर्णना इसके पश्चात शोकाकुल परिवार को सम्मलेन की तरफ से संवेदना ज्ञापन करते हुए हरसंभव सहयोग का भरोशा दिया इसके पश्चात मारवाड़ी सम्मलेन खारुपेटिया के तत्वाधान में स्थानीय श्री हनुमान मारवाड़ी धर्मशाला में एक सभा का आयोजन किया गया मारवाड़ी सम्मलेन खारुपेटिया शाखा के अध्यक्ष पवन पोदार के अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कैलाश काबरा ने साथ ही कहाँ कि इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जाँच की जाएगी इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक के साथ साथ दिसपुर भी जाना पड़े तो जायेंगे उन्होंने साथ ही कहाँ कि ड्रग्स और जुआ पर लगलगाना भी जरुरी है आज ड्रग्स और जुआ के कारण समाज कलंकित हो रहा है परिवार टूट रहा है हिंसा हो रही है उन्होंने इस सम्बन्ध में समाज को सचेत होने का आग्रह किया सभा को प्रांतीय उपसभापति रमेश चांडक ने भी सम्बोधित करते हुए समाज सुधार के क्षेत्र में सम्मलेन सहित बिभिन संस्थाओ द्वारा किये गए और किये जा रहे उपलब्धियों के बारे में बिस्तार से सभा को अवगत कराया सभा को प्रांतीय महामंत्री बिनोद लोहिया ने भी सम्बोधित कर इस संकट के समय में समाज द्वारा करणीय के बारे में बिस्तार से सभा को अवगत कराया सभा के अगले चरण में सम्मलेन के स्थानीय शाखा के पूर्व अध्यक्ष दीपक बैद ने अपने बिचार ब्यक्त करते हुए कहाँ कि समाज के सभी सदस्य अपने अपने घर से सुधार शुरु कर क्योकि निज पर शासन से ही अनुसासन बनता है सभा में चंदनमल झांझरी , विक्रमादित्य झांझरी , नीलम अग्रवाल , वर्षा अग्रवाल ने भी अपने बिचार ब्यक्त किये सभा में मंचासीन अशोक नागोरी ने भी सभा को सम्बोधित किया सभा को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी वार्ड पार्षद स्निग्धा जैन ने कहाँ कि बच्चो के साथ एक सीमा तक दोस्ताना रिस्ता माता पिता को अपनाना चाहिए जिससे वह अपने परेशानियों पके साथ साझा कर सके समाज को बिनोद काला , गणेश तोषनीवाल ने सम्बोधित किया सभा में दैनिक पूर्वोदय पत्रकार श्रवण झा ने भी अपने विचार ब्यक्त किये जिसमे उन्होंने घर घर की कहानी के बारे में बताया जैसे की बच्चो को पॉकेट खर्चा सीमा से अधिक देना और उसका हिसाब भी नहीं लेना , बच्चो का देर रात में घर आना और अकेले में किस हालात में सोना सहित ड्रग्स और जुआ से अपने बच्चो को दूर रखने की बात कही साथ मारवाड़ी सम्मलेन को इस दिशा में कारगर कदम उठाने का आग्रह किया इसके पश्चात सभा ने मृत बालक हर्षित को श्रद्धांजलि दिया श्रद्धांजलि देने के पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा के नेतृत्व में प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश चांडक , महामंत्री बिनोद लोहिया , दीपक बुच्चा , पवन पोदार , गणेश तोषनीवाल , मनीष तोषनीवाल सहित एक प्रतिनिधि दल मंगलदे स्थित दरंग पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पंहुचा और पुलिस अधीक्षक प्रकाश सोनोवाल से मिल कर हर्षित जैन हत्याकांड की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की इधर मृत हर्षित का शव को गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय में आज पोस्टमार्टम किया गया  जबकि हत्यारोपी नमन जैन को आज पुलिस ने अदालत में पेस कर दो दिन के लिए न्यायिक जिम्मा में खारुपेटिया थाना में भेज दिया