लंदन, बाल यौन शोषण वेबसाइट चलाने में मदद करने के लिए एक भारतीय मनोचिकित्सक को छह साल जेल की सजा सुनाई गई है। दक्षिण-पूर्व लंदन के लेविशम के 33 वर्षीय डॉ. कबीर गर्ग को वूलविच क्राउन कोर्ट ने बच्चों के शोषण को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका के लिए दोषी ठहराया।

डार्क वेबसाइट का मॉडरेटर था गर्ग 

वूलविच क्राउन कोर्ट ने पाया कि गर्ग ने दुर्व्यवहार की तस्वीरें साझा करने के लिए समर्पित डार्क वेबसाइट के 'मॉडरेटर' के रूप में काम किया था। राष्ट्रीय अपराध एजेंसी के एडम प्रीस्टले ने एक बयान में कहा,