*पन्ना पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपियों के विरूद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही*

*01 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 01 बोलेरो कार. 01 मोटर साइकिल एवं अवैध 72 लीटर शराब कुल मशरूका कीमती करीब 3 लाख 69 हजार रूपये का जप्त*

पन्ना:- पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं ब्रिकय करने वाले आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी धरमपुर उनि श्रीकृष्ण सिंह मावई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ आरोपीगण बोलेरो कार में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर राजापुर नंदनपुर तरफ से छटवांमील से शहपुरा के रास्ते टिकुरिहा तरफ आ रहे हैं तथा कुछ आरोपीगण मोटर साइकिल से बोलेरो कार के आगे आगे चलकर रैकी कर रहे हैं । मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी धरमपुर द्वारा थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर वाहन चैकिंग लगाई गई । वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताये अनुसार एक मोटर साइकिल आते दिखी जिसपर 02 व्यक्ति बैठे थे । पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल में पीछे बैठा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । पुलिस टीम को मौके पर देखकर बोलेरो कार में सवार 02 व्यक्ति भी मौके पर वाहन छोड़कर भाग गये । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर बोलेरो वाहन की तलाशी ली गई तो कार में गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब 08 पेटी मात्रा करीब 72 लीटर कीमती करीब 44 हजार रूपये की रखी पाई गई । पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल चालक से पूँछताछ किये जाने पर चालक द्वारा बताया गया कि मै अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर बोलेरो वाहन के आगे-आगे रैकी कर रहा था । बोलेरो वाहन में सवार संदेही व्यक्तियों के बारे में पुलिस टीम द्वारा पूँछताछ किये जाने पर मोटरसाइकिल चालक द्वारा 02 अन्य साथियों के बारे में पुलिस टीम को बताया गया हैं । पुलिस टीम द्वारा मौके से घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल कीमती 25000/- रूपये , अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त एक अदद बोलेरो कार कीमती 03 लाख रूपये एवं कार में रखी 08 पेटी मात्रा करीब 72 लीटर अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब कीमती करीब 44000/- रूपये कुल मशरुका कीमती करीब 03 लाख 69 हजार रूपये का जप्त किया गया । मामले में पुलिस द्वारा 01 आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया है एवं घटना में शामिल 03 आरोपी फरार है जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है जल्द ही पुलिस टीम फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने सफल होगी । 

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धरमपुर उनि श्रीकृष्ण सिंह मावई, सउनि एम0एम0 सोलंकी, प्रआर0 रवि कुमार मिश्रा, प्रआर0 मिलन कोंदर, आर0 भूरी सिंह, नीरज प्रजापति, प्रेमनारायण, रोहित शिवहरे, अखिल शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त कार्यवाही की प्रशंसा की गई है ।